विश्व सनातन महासंघ Vishwa Sanatan MahaSangh

विश्व सनातन महा संघ में आप सभी आदरणीयों का आत्मिक एवं हार्दिक स्...वागत है l
सत्य सनातन धर्म कि जय हो l धर्म कि जय हो अधर्म का नाश हो l
सादर निवेदन कि अपने सनातनी मित्रों को आवश्यक रूप से मंच के साथ जोड़ने कि कृपा करें l

आप सभी आदरणीयों से निवेदन है कि मंच के सुचारू एवं स्वस्थ संचालन हेतु निम्न नियमावली निर्धारित कि गयी है :-

१. आपस में शिष्ट आचरण करें l किसी पर कटाक्ष न करें l
२. अनुचित या गैरकानूनी सामग्री को पोस्ट न करें l यदि पोस्ट कहीं से कॉपी कि गयी है तो मूल रचनाकार का नाम अवश्य दर्ज करें l कॉपीराईट लेख मंच पर स्वीकृति लेकर ही पोस्ट करें l अन्य पंथ के विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग न करें l
३. अनुचित भाषा का प्रयोग वर्जित है l
४. सभी से आदरपूर्वक वार्तालाप करें l
५. यदि किसी की आई.डी. फेक लगती है तो उन्हें मंच से नहीं जोड़े l
६. सनातन धर्म के विपरीत कोई प्रतिकूल टिपण्णी न करें l
७. मंच पर अपने विचार अवश्य रखें l
८. मंच के विकास के लिए अपने अमूल्य सुझाव निसंकोच लिखे l
९. सनातन धर्म से ही हमारा परिचय है सदा उसके लिए प्रयत्नशील रहें और अन्य को भी प्रोत्साहित करें l
१०. कृपया विवादित विषयों पर पोस्ट न करें l
११. इस मंच पर अन्य मंच या पेज के प्रचार के लिए उपयोग नहीं किया जाये !!
मंच पर ऐसा पोस्ट होगा तो उसे पोस्ट कर्ता को बिना पूर्व सूचना के डिलीट कर दिया जावेगा !!

पूर्ण विश्वास है आप सभी का पूर्ण सहयोग मिलेगा l


....परमपिता परमेश्वर , आदिशक्ति पराम्बा की कृपा हम सब सदैव बनी रहे . इन शुभकामनाओं के साथ आप सबकी आत्मा में निहित परम शक्ति को प्रणाम !...
.....यह समूह सभी सनातन धर्मियों का हार्दिक स्वागत करता है l इस ग्रुप में सनातन धर्म से सम्बंधित विषयों पर आप स्वस्थ्य चर्चा कर सकते है , इस समूह का उद्देश्य केवल फेस बुक पर चर्चा करना नहीं अपितु कुछ ऐसा करना है कि हम राष्ट्र हित में सनातन हित में कुछ अनूठा कर सकें l
.....सम्माननीयों , समय के साथ चलना बुद्धिमानी नहीं मजबूरी है, सिर्फ मजबूर आत्मा ही समय के साथ चलती है, साहसी और आत्मबली आत्माएं समय को अपने अनुकूल करने में कामयाब होती है...
.....अब हमें लगता है कि हम सबको एक जुट होकर समय को अपने अनुकूल बनाने के प्रयास करने चाहिए... " संघे शक्ति कलयुगौ " ... इस नीति वाक्य के अनुसार चल कर ही हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति में सफल हो सकते है...
.....इसके लिए हमें सामूहिक प्रयास करना होगा , इस मुहिम में जो जुडना चाहे वे साथ आयें जिन्हें तनिक भी शंका हो वे कृपया दूर रहे और किसी को हतोत्साहित ना करे...अब शुरुआत कैसे हो क्या क्या हम कर सकते है , इसके लिए मंच पर खुली बहस होनी चाहिए...बस एक बात का ख्याल रहे कि हम सब एक ही परम शक्ति से संचालित है अत: ऐसे शब्दों का प्रयोग कदापि न करे जिससे किसी की भावनायें आहत हो, और वह अपने को अपमानित महसूस करे ...इस मंच पर आपके विचार सादर आमंत्रित है....
.....जय महाशक्ति !आप सबका सहयोग अपेक्षित है l
.....जय सत्य सनातन धर्म , जय भारत , जय हिंद , वंदे मातरम l